Friday, 19 December 2014

**कमी v/s दूरी **


तस्वीरें हैं दो

जिनसे अक्सर बातें करती हूँ

मालूम हैं की वो सुनते हैं,

उम्मीद रखती हूँ जवाब की । 


हर पल बाँट लेती हूँ उनसे 

ख़ुशी हो या ग़म की

महसूस होती है उनकी छाया 

और साथ न होने के कमी भी । 


दुआ मांगती हूँ खुदा से

दोनों को सलामत रखे

एक को जन्नत में शांति मिले 

और दूसरे को धरती पे जन्नत ॥ 

No comments:

Post a Comment